![Munawar Faruqui](http://www.pratikaar.com/wp-content/uploads/2021/01/MunawarFaruqui.jpg)
- मुनव्वर फारुकी ने फिर की देवी देवताओं पर अश्लील टिप्पणी
- नागरिकों ने किया विरोध, ले गये थाने
- पहले भी अश्लील टिप्पणियों के कारण हुई थी FIR
- फूहड़ कॉमेडी से आस्था का मजाक उड़ाने का आरोप
इंदौर में मुनव्वर फारूकी ने देवी देवताओं पर की अश्लील टिप्पणी
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी द्वारा हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद नागरिकों द्वारा उसको पकड़्कर थाने ले जाया गया। मुनव्वर फारूकी पहले भी अक्सर देवी देवताओं के ऊपर आपत्तिजनक एवं अश्लील टिप्पणियां करता रहा है। इसी प्रकार के एक आयोजन में जब मुनव्वर फारूकी द्वारा हिंदू देवी देवताओं के ऊपर फिर से अश्लील टिप्पणी करने का प्रयास किया तो वहां उपस्थित लोगों ने उसका विरोध करते हुए पकड़कर तुकोगंज थाने ले जाया गया।
यह घटना इंदौर में स्थित मुनरो कैफे की है जहां नए वर्ष की शाम को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में यह कॉमेडियन अपनी कथित कॉमेडी प्रस्तुत कर रहा था। इसके पहले जयपुर में इसी कॉमेडियन का एक कार्यक्रम इसी प्रकार की हरकतों के कारण रद्द किया जा चुका था।
यह कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के टिकट भी बांटे गए थे। कैफे संचालक का इस घटना पर कहना था इस कार्यक्रम के आयोजक नलिन ने एक पारिवारिक शो बताकर इसकी अनुमति ली थी। उन्हें यह नहीं पता था कि इसके टिकट बेचे गए हैं, और यह आयोजन किस तरह और क्यों किया गया। तुकोगंज थाने के प्रभारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली बातों को बढ़ावा दिया गया, ऐसी शिकायत की गई है।
कॉमेडियन के खिलाफ भाजपा की स्थानीय विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वह और उनके कुछ साथी टिकट खरीद कर कॉमेडी शो में पहुंचे थे जहां फारुकी देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था, और साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बारे में भी अनुचित बयान दे रहा था। इस तरह की आपत्तिजनक बातें चलने के कारण हमने इसका वीडियो बनाया, शो को रुकवाया, और श्रोताओं को कैफे से बाहर निकाला। इसके बाद हम लोग कॉमेडियन और कार्यक्रम के आयोजकों को तुकोगंज पुलिस थाने ले ग॥ उन्होंने यह भी कहा की कोरोना संकट के चलते किसी भी प्रकार की सामाजिक दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं किया जा रहा था।
पहले भी श्रीराम और सीता पर की थी अश्लील टिप्पणी
जहां एक ओर श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य जारी है, वहीं दूसरी ओर इस प्रकार के तत्व जानबूझकर इस प्रकार की टिप्पणी कर के श्रद्धालुओं की आस्था का अश्लील तरीकों से मजाक उड़ा रहे हैं। इसके पहले भी मुनव्वर फारूकी ने अपने एक वीडियो में श्री राम और सीता के बारे में अश्लील अपशब्दों का उपयोग करते हुए टिप्पणी की थी।
इस प्रकार के प्रकार के गलत और असत्य तथ्यों पर आधारित अश्लील टिप्पणी करने के कारण उस पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इस प्रकार के कॉमेडियन मुख्यतया वामपंथ व उदारवाद के समर्थक बन कर काम करते हैं, और अक्सर विभिन्न मतावलंबियों की आस्थाओं पर फूहड़ता, अश्लीलता, और अपशब्द भी बोलते रहते हैं, कठोर कार्रवाई ना हो पाने के कारण इस प्रकार की हरकतें निरंतर चल रही है, और इसके कारण उन्हें लगता है कि वह किसी भी धर्म अथवा मत को मानने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर अपनी अश्लील टिप्पणियों को जारी रख सकते हैं।