आर्यन को जमानत, सोशल मीडिया पर हुड़दंग


शाहरुख खान के पुत्र, और मादक पदार्थ लेने के आरोपी आर्यन को जमानत मिलने पर सोशल मीडिया पर जमकर कटाक्ष और व्यंग्य किये गये। अनेकों यूज़र्स ने अपनी रचनात्मकता को बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकारों, और उनके डॉयलॉग के साथ आर्यन और शाहरूख की आज की स्थिति के साथ शेयर किया।

बदनाम तो हो ही चुके हैं पापा, तो डैमेज कंट्रोल के लिये एक बॉयोपिक ही बना लेते हैं।
बचपन से कूटा होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता
वो बड़े बाप के बेटे हैं, वो ज्यादा महत्वपूर्ण हैं
अच्छा चलता हूँ, दुआओं में भी याद मत करना, मुझे दोबारा नही आना यहां
लाओ, मुझे स्टोरी दो, मैं बनाता हूं तुम्हारी इमेज फिर से बढिया
मन्नत को सजा दो, पर मेरी औलाद को सजा मत देना

Share this post:

Related Posts