तमिलनाडु के अंदर अवैध रूप से खनन गतिविधि चलाने के आरोपी ए.वईकुंदराजन की फैक्ट्री पर आयकर अधिकारियों ने छापा डाला है, उनके 100 से अधिक अलग अलग ठिकानों पर छानबीन की जा रही है। ए.वईकुंदराजन की कंपनी वीवी मिनरल्स गार्नेट, इल्मेनाइट और रुटाइल जैसे खनिजों का बड़े पैमाने पर निर्यात करती है।
200 आपराधिक एवं 150 सिविल केसः
तमिलनाडु के ए.वईकुंदराजन करोड़पति होने के बाद भी अपने को साधारण तरीके से रहने वाला दिखाते हैं, वह ज्यादतर नंगे पांव रहते हैं और साधारण सफेद कमीज और धोती पहनते हैं, लेकिन उनके विरुद्ध 200 आपराधिक मुकदमे और 150 सिविल केस है। देश के खनिज बीच मिनरल्स के 64 लाइसेंस वईकुंदराजन और उनके परिवार के पास हैं, जो एक भ्रष्ट आचरण की शंका को पैदा करता है।