- मैं टीका नही लगवा रहा हूँ
- भाजपा के टीके पर भरोसा नही
- सत्ता में आऊंगा तो निशुल्क टीका लगवाऊंगा
- भाजपा की वैक्सीन नही लगवा सकते
कोरोना बीमारी के चलते हो रही राजनीति में उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक अलग ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत वह कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगाएंगे।
भाजपा की वैक्सीन पर मुझे भरोसा नही
अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर कोई भरोसा नहीं है, और जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो वह सभी को निशुल्क टीका लगाएंगे। इस बीच केंद्र सरकार ने पूरे देश में निशुल्क टीका लगाने की घोषणा की है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा टीकाकरण अभियान सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चलेगा, और कोरोना की यह वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी।
समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टीके को बीजेपी से जोड़ते हुए कहा कि वह बीजेपी पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? और इस कारण से वह केंद्र सरकार द्वारा लगाए जा रहे टीके को नहीं लगाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोगों से कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन को लेकर लोगों से अफवाहों के झांसे में ना आने का आग्रह किया था।
अफवाहों पर ध्यान ना देँ – डॉ.हर्षवर्धन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की वैक्सीन की सुरक्षा और उसका प्रभाव सुनिश्चित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। जब पहले पोलियो उन्मूलन उन्मूलन के लिए टीकाकरण आरंभ किया गया था तब भी अनेकों प्रकार की अफवाह फैलाई गई थी, लेकिन उसके बाद भी लोगों ने पोलियों का टीका लगवाया, और उसका परिणाम है कि आज भारत पोलियो से मुक्त है।