
- दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा की सदस्यता गृहण की
- ममता बनर्जी को झटका
- मनमोहन सरकार में रह चुके हैं रेल मंत्री
- बजट सत्र के अंतिम दिन मोदी जी की प्रशंसा करते हुए दिया था त्यागपत्र
तृणमूल कांग्रेश के पूर्व नेता दिनेश त्रिवेदी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। दिनेश त्रिवेदी मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा किसी दिन कि मुझे प्रतीक्षा थ॥ मैं पश्चिम बंगाल की चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रहूंगा भले ही चुनाव लड़ो या ना लड़ूं। उन्होंने कहा बंगाल ने तृणमूल कांग्रेस को खारिज कर दिया है। और यह राज्य विकास चाहता है, बदलाव चाहता है, भ्रष्टाचार या हिंसा नहीं। राजनीति एक गंभीर मामला है, कोई खेला नहीं है कि जिसे खेलते हुए ममता बनर्जी अपने आदर्शों को भूल गई हैं।
अच्छा व्यक्ति, अच्छी पार्टी मेंः जेपी नड्डा
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी जैसे व्यक्ति के भाजपा में आने पर उन्हें प्रसन्नता हो रही है। वह पार्टी में उनका स्वागत करते है। उन्होंने कहा मैं पहले ही दिनेश त्रिवेदी के बारे में कहता था कि एक अच्छे व्यक्ति, गलत पार्टी में है, और अब सही व्यक्ति सही पार्टी में आ गए हैं। तृणमूल कांग्रेस में भ्रष्टाचार, लोकतंत्र की हत्या, और संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है। इस कारण से दिनेश त्रिवेदी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता गृहण की है।
यह उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में सांसद रहे दिनेश त्रिवेदी ने पिछले माह 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए बजट सत्र के अंतिम दिन अपना त्यागपत्र दे दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक ऐसा समय आता है जब उसे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनाई देती है। मेरे जीवन में भी ऐसी ही घड़ी आई है मैं अपनी पार्टी का आभारी हूं, जिसने मुझे राज्यसभा में भेजा।
मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने की संभावना
त्यागपत्र देने के बाद से ही दिनेश त्रिवेदी की भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के चर्चा चल रही थी। इसके साथ ही फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रैली में केवल जनता और प्रधानमंत्री होंगे। हम मिथुन चक्रवर्ती सहित सभी आने वाले लोगों का स्वागत करेंग॥ यह उल्लेखनीय है की मिथुन चक्रवर्ती ने कुछ समय पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी से भी मुलाकात की थी और संघ की प्रशंसा की थी।