सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ा।


Saurav Ganguli
सौरव गांगुली
  • बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा
  • सुबह एक्सरसाइज करते हुए तबियत हुई खराब
  • कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में उपचार
  • की जा रही है एंजियोप्लास्टी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज सीने में दर्द के कारण कोलकाता के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है और वह खतरे से बाहर हैं। उनकी एंजियोप्लास्टी की जा रही है।

मिल रहे समाचारों के अनुसार सौरव गांगुली अपने घर में बने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने चक्कर आने तथा ब्लैक आउट जैसा होने की शिकायत की, जिस कारण उनके पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। उन्हें कोलकाता में ही वुडलैंड्स म्युनिसिपालिटी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ईसीजी टेस्ट किया गया। डॉक्टर ने कहा की उन्हें एक हल्का दिल का दौरा पड़ा था लेकिन उनकी स्थिति अब स्थिर है।

अवस्थ होने के बाद उनके कई परीक्षण किए गये, जिसमें दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि हुई, और उसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उनकी एंजियोप्लास्टी की जा रही है।

सौरव गांगुली के बीमार होने का समाचार मिलते ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनकी कुशलता के लिये ट्वीट किया। भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ वर्तमान खिलाड़ियों ने भी ट्वीट करते हुए उनके स्वस्थ होने की कामना की।


Share this post:

Related Posts