पूरे देश में निःशुल्क लगेगा कोरोना का टीकाः स्वास्थ्य मंत्री


डॉ.हर्षवर्धन (केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री)
  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन की घोषणा
  • निःशुल्क लगेगा कोरोना का टीका
  • पहले चरण में 3 करोड़ लोगों का होगा वैक्सीनेशन
  • वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास पूरे देश में जारी

कोरोना वैक्सीनेशन के ट्रायल के बीच एक नई सूचना देश के लिए राहत देने वाली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने घोषणा की है की कोरोना की वैक्सीन सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में निशुल्क लगाई जायेगा।

सभी नागरिकों को नही लगेगा टीका

यह बात महत्वपूर्ण है कि सभी नागरिकों को यह टीका नहीं लगेगा, टीका सिर्फ उतने ही लोगों को लगाया जाएगा जिससे कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी क्षमता विकसित हो जाए और कोरोना की जो संक्रमण चयन है वह टूट जाए।

पहले चरण में लगभग 3 करोड़ लोगों को यह टीका लगाया जाएगा, जिनमें मुख्यतया स्वास्थ्य कर्मी, कोरोना वॉरियर्स, 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, अथवा किसी अन्य गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति होंगे।

टीकाकरण का पूर्वाभ्यास जारी

डॉ हर्षवर्धन ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली में पहुंचकर वहां चल रही कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया। इस समय पूरे देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने का ड्राई रन चल रहा ह॥ इसके लिए कुल 259 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं। इस dry-run में किसी भी प्रकार की वैक्सीन का उपयोग नहीं किया जाना है बल्कि इस बात की जांच की जा रही है की वैक्सीनेशन के लिए जो योजना बनाई गई है वह कितनी कारगर है।

ज्ञातव्य हो कि पिछले 1 वर्ष से चीन से फैले कोरोना वायरस से पूरे विश्व के अनेकों देश पीड़ित हैं। लाखों लोगों की मृत्यु हो चुकी है, तथा अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा है। विकासशील ही नहीं विकसित देशों में भी इस वायरस से बहुत हानि हुई है। यूरोप, अमेरिका सहित भारत जैसे देशों में भी इस वायरस ने लाखों लोगों को संक्रमित किया। भारत में समय रहते कदम उठाए जाने से, और नियमों का कड़ाई से पालन कराने के कारण, यह वायरस अन्य देशों की अपेक्षा कम फैला, व इसके कारण होने वाली मृत्यु दर संपूर्ण विश्व में सबसे कम रही।


Share this post:

Related Posts