डाकघरों के बचत खाते डिजिटल होंगे।


भारत सरकार देश के डाकघरों के 34 करोड़ बचत खाताधारियों के लिये सभी सेवायें ऑनलाइन लाने जा रही है, इसके लिये सरकार ने डाकघरों के बचत खाते को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) से जोड़ने की अनुमति दे दी है, इससे डाकघर के बचत खाताधारकों भी मई से डिजिटल बैंकिंग सेवा का उपयोग कर सकेंगे, इस सुविधा के मिलने से डाकघर के खातों में से भी एक एकाउंट से पैसा दूसरे एकाउंट में ऑनलाइन भेजा जा सकेगा।

इस निर्णय से भारतीय डाक देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क भी बन जायेगी, क्योंकि 1.55 लाख डाकघर भी IPPB से जुड़ जायेंगे।


Share this post:

Recent Posts