ऑस्ट्रेलिया में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे देश की पूनम यादव ने देश को 5वाँ स्वर्ण पदक दिलाया है, देश की बालिकाओं के लिये उदाहरण बनी पूनम यादव ने 69 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है, देश की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी की रहने वाली पूनम यादव अभी रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं, अपनी उत्कृष्ट जिजीविषा और परिश्रम से बचपन के अभावों के बाद भी अपने लक्ष्य को पाने वाली पूनम यादव ने देश के करोड़ों नागरिकों के आगे अपने जीवन की कहानी को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है।