सीरियाई विद्रोहियों पर रासायनिक हमला, 70 की मृत्यु।


सीरिया में चल रहे युद्ध की भयावहता और बढ़ती जा रही है, कल सीरिया के पूर्वी गोता में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर डौमा में रासायनिक हमले का समाचार मिल रहा है, जिसमे लगभग 70 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, बीबीसी के अनुसार शनिवार को यह हमला हुआ जिसमे अनेकों शव नजर आ रहे हैं, कहा जा रहा है कि 75 से अधिक व्यक्तियों का दम घुट गया और हजारों लोगों को सांस लेने में समस्या हुई, अमेरिका की एक चैरिटी संस्था यूनियन मेडिकल रिलीफ के अनुसार दमिश्क में अस्पताल ने 70 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है।

सीरिया की सरकार ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि उसे आतंकियों से निपटने के लिये रासायनिक हथियारों के प्रयोग की आवश्यकता नही है। अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी ने कहा है कि हमने परेशान कर देने वाली रिपोर्ट देखी हैं, और सीरिया की सरकार का अपने ही नागरिकों के विरुद्ध रासायनिक हथियारों के प्रयोग करने का इतिहास रहा है।


Share this post:

Related Posts